समाजसेवी ने बाइक सवार जरुरत मंदों को हेलमेट वितरित किये
रिपोर्ट: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई ,मल्लावां नगर के प्रमुख समाजसेवी विशाल जायसवाल ने बाइक सवार जरूरतमंदों को उनकी सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरित किए। तथा उनसे अपील की कि वह भविष्य में अपने और अपने बच्चों एवं परिवार की सुरक्षा के तौर पर हेलमेट लगाकर ही घर से निकले। क्यों कि आए दिन हो रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जहां शासन एवं प्रशासन स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
साथ में ना मानने वालों की गल्तियों पर चालान भी किया जा रहा है ऐसे में नगर के प्रमुख समाजसेवी विशाल जयसवाल ने भी इस ओर कदम बढ़ाते हुए जरुरत मंदों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा भविष्य में हेलमेट पहन कर ही चलने की अपील की । उनके इस सराहनीय कार्य को देखकर लोगों ने काफी सराहना की इस मौके पर नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।