लोकेशन एटा
शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपदभर में डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया
जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, कलक्ट्रेट पटल कर्मचारियों ने डा0 आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, पटल सहायकों ने भी कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डिप्टी कलेक्टर सतीश कुमार, जेडी अभियोजन द्विजेन्द्र प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण, कलक्ट्रेट कार्यालयों के पटल सहायक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।