Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एटा: शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपदभर में डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया

 लोकेशन एटा 

शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपदभर में डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया


जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता 



शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपदभर में डा0 भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयन्ती राजकीय सम्मान के साथ मनाई जा रही है


इसी क्रम में आज जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, कलक्ट्रेट पटल कर्मचारियों ने डा0 आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी


जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को डा0 बी0आर0 आंबेडकर जी की 134वीं जयन्ती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बाबा साहब की जयन्ती जनपद में ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण प्रदेश, देशभर में मनाई जा रही है। बाबा साहब के योगदान को हम सभी को याद रखना चाहिए, उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सभी अधिकारी, कर्मचारी संविधान के अनुरूप कार्य करें, गरीबों की मदद करें। 


एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, पटल सहायकों ने भी कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किए। 


जिलाधिकारी ने एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ डा0 आंबेडकर पार्क कचहरी पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत 134वें जन्मोत्सब समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम ने इस दौरान मेधावी छात्र, छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


इस अवसर पर एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, डिप्टी कलेक्टर सतीश कुमार, जेडी अभियोजन द्विजेन्द्र प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण, कलक्ट्रेट कार्यालयों के पटल सहायक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe