ब्यूरो रिपोर्ट
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (उ0प्र0 कैम्पा) की अभिचालन समिति की 9वीं बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (उ0प्र0 कैम्पा) अभिचालन समिति द्वारा विचारोपरान्त उत्तर प्रदेश कैम्पा की वर्ष 2025-26 की वार्षिक प्रचालन योजना धनराशि 176.10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश कैम्पा द्वारा वर्ष 2024-25 की वार्षिक प्रचालन योजना के विभिन्न कार्यमदों के सापेक्ष प्रगति से समिति को अवगत कराया गया एवं उत्तर प्रदेश कैम्पा की वर्ष 2023-24 का वार्षिक विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसको समिति द्वारा अंगीकृत किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष एवं वन बल के प्रमुख श्री सुनील चौधरी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश कैम्पा पी0पी0 सिंह समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
-------