संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़
लोकेशन- रायसेन बरेली
100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल खाक, ग्रामीणों और प्रशासन की मुस्तैदी से 2 घंटे में काबू में आई भीषण आग।
रायसेन देवनगर के समीप आने वाले ग्राम मुड़िया खेड़ा में शनिवार दोपहर 1 बजे किसानों की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक लगी आग ने हाहाकार मचा दिया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही पलों में 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली फसल जलकर राख हो गई। इस भीषण अग्निकांड में गांव के आधा दर्जन से अधिक किसानों — माधव सिंह पटेल, भाई मियां, महाराज सिंह, सोहेल खान, देवेंद्र पटेल, हरभजन सिंह आदि — की मेहनत से सींची गई पूरी फसल स्वाहा हो गई।
जैसे ही आग की खबर फैली, मुड़िया खेड़ा सहित आसपास के गांवों से 100 से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में जुट गए। करीब 50 ट्रैक्टरों को खेतों में दौड़ाकर फायर ब्रेक तैयार किया गया। वहीं, सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए।
ग्रामीणों और प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक लाखों की फसल राख हो चुकी थी। किसानों की आंखों में निराशा और नुकसान की टीस साफ झलक रही थी। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अंदेशा है कि तेज गर्मी और बिजली की लाइन से चिंगारी निकली हो सकती है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित किसानों को राहत देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है।