संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार
अनूप यादव लगातार दूसरी बार चुने गए, उ.प्र. लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष, धवनराव को 111 मतों से दी करारी शिकस्तअन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया
जसवंतनगर/इटावा: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की इटावा इकाई का 25वाँ द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन उपरांत सम्पन्न चुनाव में अनूप यादव ने पुनः भरोसे की बागडोर संभालते हुए जिलाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी धवनराव को 111 मतों से हराया। चुनाव में कुल 187 लेखपाल मतदाताओं में से 163 ने मतदान किया, जिसमें अनूप यादव को 136, जबकि धवनराव को मात्र 25 मत प्राप्त हुए। 2 मत अवैध घोषित किए गए।
अन्य सभी पदों के लिए नामांकन के पश्चात नाम वापसी के चलते प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में उदय सिंह दोहरे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, मंत्री अर्जुन सिंह चौहान, उपमंत्री राहुल गोयल, कोषाध्यक्ष प्रवीण कठेरिया तथा लेखा परीक्षक पद पर सुचित्रा श्रीवास्तव का चयन किया गया।चुनाव प्रक्रिया की कमान कानपुर खंड के मंत्री सर्वेश यादव ने बतौर निर्वाचन अधिकारी संभाली, जबकि सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में औरैया के जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने पूरी प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया। अधिवेशन में इटावा सदर, चकरनगर, भर्थना, ताखा, सैफई और जसवंतनगर तहसीलों के सैकड़ों लेखपालों ने सहभागिता की।
पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनूप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “लेखपाल संघ ने विषम परिस्थितियों में दोबारा मुझ पर भरोसा जताया है। अब हर लेखपाल के हक़ और स्वाभिमान की रक्षा करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी लेखपाल के साथ अन्याय या उत्पीड़न की स्थिति में संघ पूरी ताकत से खड़ा रहेगा। अनूप यादव ने चुनाव में पराजित प्रत्याशी धवनराव का सार्वजनिक रूप से सम्मान करते हुए कहा, “हम साथ मिलकर लेखपालों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।” इस मौके पर धवनराव ने भी अनूप यादव को गले लगाते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
अधिवेशन में एसडीएम कुमार सत्यमजीत और तहसीलदार दिलीप कुमार की उपस्थिति विशेष रही। दोनों अधिकारियों ने लेखपालों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव सहित पूरे जनपद के लेखपाल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।