अजीतमल तहसील समाधान दिवस में 116 शिकायतो में 14 का मौके पर निस्तारण
रिपोर्ट रामचंद्र राजपूत 9012419757
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील संगम सभागार में अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस के अवसर पर कुल 116 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में अधिकतर शिकायते राजस्व से संबंधित प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता सीमा देवी पत्नी चंद्रशेखर निवासी नगला सिमार ने अपनी पंचायत में आशा के पद पर चयन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आशा के पद के लिए मेरिट के अनुसार चयन होना था लेकिन मेरा चयन नहीं किया गया। शिकायतकर्ता अक्षय प्रताप सिंह उर्फ अम्पू राजावत सभासद वार्ड नंबर 11 विद्यानगर बाबरपुर ने शिकायती पत्र देते हुए विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की तथा बाल विकास शिक्षण संस्थान विद्यानगर बाबरपुर के पास लिंक रोड करीब 200 मीटर जर्जर पड़ी सड़क निर्माण के संबंध में शिकायती पत्र दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया कि भीखेपुर नई बस्ती में ओवरफ्लो नाले की शिकायत कई बार करने पर कोई निराकरण नहीं किया गया।प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज पटेल, सीएमओ सुरेंद्र कुमार, मनीष मोर परियोजना निदेशक चार्ज मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम अजीतमल हरिश्चंद्र क्षेत्राधिकार अजीतमल अशोक कुमार तहसीलदार अविनाश कुमार , खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, सहायक विकास अधिकारी सर्वेश दुबे, कोतवाली प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह, अयाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।