बाराबंकी ब्रेकिंग!!
रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
ननिहाल में आए 12 वर्षीय बालक कूड़ा फेंकने गया हुआ लापता, दूसरे दिन तलब में मिला शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटीरहस्यमय तरीके से लापता हुआ ननिहाल आया 12 वर्षीय बालक हर्षित, दूसरे दिन तालाब में मिला शव , परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया!!
अपने नाना के घर से तालाब में कूड़ा फेंकने निकला बालक हुआ था लापता!!
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व गोताखोरों की मदद से बालक का शव तालाब से हुआ बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया!!
कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के जोंधी गांव का है पूरा मामला!!