12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल भव्य श्रीराम शोभा यात्रा का आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते महंत*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*

अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल भव्य श्रीराम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए महंत मधुराम शरण शिवा जी महाराज ने नगर में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। विश्व हिंदू बजरंग दल द्वारा की गई तैयारी से महंत प्रभावित हुए। महंत ने शोभा यात्रा के प्रारंभिक स्थान अजीतमल सब्जी मंडी होते हुए बाबरपुर संतोषी माता मंदिर तक समस्य जगहों का भ्रमण किया। महंत ने समस्त जनपद वासियों और नगर वासियों से 12 अप्रैल को बाबरपुर-अजीतमल में शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आग्रह किया। महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप सभी श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीराम शोभा यात्रा को सफल बनायें। शोभा यात्रा मार्ग अजीतमल मेला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करती हुई बाबरपुर, फफूँद रोड सन्तोषी माता मन्दिर की जगह विराम होगी। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र - दीपक वर्मा जिला संयोजक बजरंग दल - औरैया मो. 9536597457 से संपर्क करें। यह कार्यक्रम समस्त क्षेत्रवासियो के सहयोग से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है।