16 वें वर्ष पर धूमधाम से निकाली गईं सांई पालकी शोभायात्रा।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
साईं बाबा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार को प्रातः काल 5 बजे साईं नाथ का मंगल स्नान कराने के पश्चात विधि-विधान पूर्वक सामूहिक हवन का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी आचार्य विकास तिवारी ने मुख्य यजमान मंदिर के संस्थापक महेश सिंह एवं मीनू सिंह अर्कवंशी दिल्ली के द्वारा संपन्न कराया। इसके पश्चात साईं बाबा की पालकी को सजाकर धूमधाम से शोभा यात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं माता मानदेवी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश पाठक, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं समाजसेवी विशाल जायसवाल ने किया।पालकी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे ् शोभायात्रा में महेश गुप्ता श्यामपुर , विजय त्रिपाठी बंदी पुर , विपिन सोनी प्रबंधक - कैरियर पब्लिक स्कूल, समाजसेवी विशाल जायसवाल एवं रागिनी जायसवाल ,छोटू पाल ,आशीष गुप्ता बड़ा चौराहा सत्यसील पांडे,राहुल पटेल चन्दगीराम पत्रकार मिश्रा संजू पाठक पत्रकार रविन्द्र शुक्ला पत्रकार प्रेम गुप्ता आदि समस्त भक्तों ने बाबा का पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
शोभा यात्रा के पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचने पर कन्या भोज के उपरांत भंडारे का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य बनाया। पालकी शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में थाना मल्लावां के कोतवाल अनिल कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
पालकी शोभा यात्रा को सफल बनाने में महेश सिंह अर्कवंशी, मीनू सिंह अर्कवंशी ,मंदिर के व्यवस्थापक गौरव सोनी एवं सियाराम अर्कवंशी, रामकिशन, अनिल अर्कवंशी ,धीरज सोनी , मनीष वर्मा , आकाश ओमर निक्की, राम भरोसे गौड़ ,लव कुश पटेल,सरोज अर्कवंशी, आर्यन ,सम्राट सोनी, रवि सैनी ,अंशु सिंह पटेल ,हर्षित, धीरू अर्कवंशी, अखिलेश, अमर सिंह ,भोला सैनी, रोहित पटेल सहित कई भक्तों का विशेष योगदान रहा।