ब्यूरो रिपोर्ट
मामूली विवाद में गोलीकांड,एक ही परिवार के 3 लोगो की बेरहमी से हत्या!!
*फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को उस वक़्त सनसनी फैल गई*
जब एक मामूली साइड के विवाद में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई!!
इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई!!
गांव में तनाव का माहौल है मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात है!!
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है!!
*पप्पू पुत्र लाल बहादुर,पिंकू पुत्र लाल बहादुर,अभय प्रताप सिंह पुत्र लाल बहादुर*!!