ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट: जितेंद्र सिंह TTN न्यूज कासगंज (7417195270)
कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहत दो चोरों को किया गिरफ्तारआपको बता दे बीते दिनों पूर्व मोटरसाइकिल चोरी को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा बही चोरों कपास से 4 मोटरसाइकिल की बरामद
कासगंज पुलिस के मुखबर की सूचना पर कल्याणपुर मार्ग पर आम के बाग में 4 मोटरसाइकिल सहित 2 चोरों को भी किया बरामदबही पुलिस के पूछताछ करने पर चोरों ने बताया वो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे और मोटरसाइकिल चुराकर मोटरसाइकिल मिस्त्री को बेचते थे जो मिस्त्री उनको काटकर बेच देता था