Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मुंगेली/छत्तीसगढ़:बारात मे चाकु मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियो को 48 घण्टो के भीतर मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

 लोकेशन मुंगेली छत्तीसगढ़ 

 रिपोर्ट त्रिलोक कोशले 

मो,8359900249



बारात मे चाकु मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियो को 48 घण्टो के भीतर मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


            चार अप्रैल शुक्रवार को प्रार्थी घनश्याम साहू पिता नाथूराम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी डाड़गांव थाना पथरिया का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  03.04.2025 को शाम करीब 07 बजे ग्राम डांडगांव से अपने चाचा सालिक राम साहू के लड़का कोमल साहू की शादी में बारात मुंगेली में रावणभाठा के दिनेश साहू के घर आया था, बारात में परिवार के लोग भी आये थे, सूचक का भतीजा टिकेन्द्र साहू भी आया हुआ था, रात्रि करीबन 11.30 बजे बारात में टिकेन्द्र साहू अपने दोस्त धमेन्द्र साहू, संजू साहू, मनोज साहू के साथ धुमाल में डांस कर रहा था, इसी दौरान अंधेरे में कुछ लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे भतीजा टिकेन्द्र साहू बीच बचाव के लिये गया तो किसी अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धारदार हथियार से टिकेन्द्र साहू पिता टामसिंग साहू उम्र 17 वर्ष निवासी डाड़गांव के पेट में मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया जिसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली में भर्ती किये, घटना की सूचना पाकर सूचक रात्रि करीब 01 बजे मुंगेली आया और पूछताछ पर डांक्टर साहब ने पेट में गहरा चोंट आना बताये, भतीजा टिकेन्द्र का ईलाज दौरान 04.04.2025 के शाम करीबन 06.30 बजे फौत हो गया है कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

       

प्रकरण की गभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया इसी परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबडा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मंयक तिवारी के मार्गदर्शन मे सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की गई घटनास्थल मे मौजुद परिजनों एवं गवाहो का कथन लिया गया एवं मुखबीर सूचना पर आरोपी करन साहू, राहुल सोनकर, शुभम साहू, नरोत्तम भास्कर, तथा अपचारी बालक को दबिश देकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर टिकेन्द्र साहू के शरीर में जिस चाकू को उपयोग में लाया गया, जिसे जप्त किया गया, विवेचनाक्रम मे आरोपीगण करन साहू, राहुल सोनकर, शुभम साहू, नरोत्तम भास्कर एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा दिनांक घटना समय को एक राय होकर मृतक टिकेन्द्र साहू, एवं आहत धमेन्द्र साहू के साथ चाकू एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर घटना कारित किये है जिसके आधार पर प्रकरण में धारा 238, 191 (2) बीएनएस पृथक से जोड़ी गयी। आरोपीगण द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर आरोपीगण 1 करन साहू पिता उमन साहू उम्र 27 वर्ष निवासी डाड़गांव थाना पथरिया जिला मुंगेली 02. राहुल सोनकर पिता बड़कू उर्फ जलेश्वर सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड सांचीपुरम मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 3. शुभम साहू पिता जीवन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ठक्कर बाबा वार्ड मुंगेली 4. नरोत्तम भास्कर पिता समारू राम भास्कर उम्र 22 वर्ष निवासी लिलवाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को दिनांक 05.04.2025 विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक का अभिरक्षा पत्रक एवं पारिस्थितिक पत्र भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरी जी.एस. यादव थाना प्रभारी मुंगेली, सउनि मुधकर रात्रे, प्र.आर. मनोज ठाकुर, चन्द्र कुमार ध्रुव, भुवन चतुर्वेदी, आर. टेकसिंह साहू, योगेश यादव, अजय चन्द्राकर, राहुल ठाकुर, रवि श्रीवास, रवि डाहिरे, मनोज टण्डन की अहम भूमिका रही

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe