रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
7417195270
लोकेशन कासगंज
पिछले 5 दिनों से न्याय के लिए गंजडुंडवारा कोतवाली के चक्कर काट रही है पीड़ित महिला नहीं हो रही है सुनवाईदरसल खबर उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के नगर गंजडुंडवारा कोतवाली से है
आपको बताते चलें कि कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला रायपुर का है पूरा मामला
पीड़ित महिला ने बताया जब वो अपने गांव नगला रायपुर के समीप अपने खेत पर गई थी तो उसने देखा उसके खेत की मेड काट दी गई
इस मामले में पीड़ित महिला ने श्रीचंद से बात की तो उसने महिला को दी गन्दी गन्दी गालीया
बही पीड़ित महिला और उसके पति को खेत पर देख दबंग लोगों ने पति से मारपीट ओर महिला से की छेड़छाड़
महिला लगा रही है पिछले 5 दिनों से कोतवाली के चक्कर नहीं मिल रहा है अब तक न्याय