Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: युवक का अपहरण करके लाखों रुपए फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा महिला आरोपी सहित 6 आरोपी काबू

 युवक का अपहरण करके लाखों रुपए फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा महिला आरोपी सहित 6 आरोपी काबू

रिपोर्ट मोहित गुलाटी

कैथल, 26 अप्रैल । गांव सिणंद निवासी युवक को विदेश भेजने के नाम पर अपहरण करके लाखों रुपए फिरौती मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा महिला आरोपी सहित 6 आरोपियों को काबू करके अपहरण किए गए युवक को रिहा करवाया गया है।प्रैस वार्ता दौरान मामले की जानकारी देते हुए एसपी आस्था मोदी ने बताया कि गांव सिणंद निवासी नरेश कुमार की शिकायत अनुसार उसका लड़का अंकित अक्सर उनकी रिश्तेदारी में गांव उझाना आता जाता रहता था। वहां उसकी पहचान उझाना निवासी अंकित के साथ हो गई। अंकित उझाना ने उसके बेटे की पहचान धमतान साहिब निवासी सोनू से करवाई तथा उन्होने उसके बेटे को 19 लाख रुपए में कनाडा भेजने की बात की। 20 अप्रैल को उसके बेटे का उसके पास फोन आया कि मेरे खाते में एक लाख रुपए डाल दो, एजेंट सोनु ने कहा है कि मेरे फिंगर प्रिंट होने है तथा मे जम्मु जा चुका हुं। उसने उसके बेटे के खाते में एक लाख रुपए डलवा दिए। उसके बाद उसके बेटे का फोन बंद आने लगा। 22 अप्रैल को सुबह उसके बेटे का फोन आया कि में किडनैप हो गया हुं तथा फोन कट गया। कुछ देर बाद किडनैपर का फोन आया कि तथा 25 लाख रुपए खाते में डालने की बात हुई। उसके बाद 12 लाख रुपए खाते में डालने की बात बोली गई।  जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट को सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने व युवक को सकुशल रिहा करवाने बारे आदेश दिए गए। आदेशों पर खरा उतरते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम द्वारा टेक्निकल तरीकों से काम करते हुए महिला आरोपी रेशम नगर जम्मू निवासी महिला सुमेघा शर्मा तथा संगरूर निवासी हर्षवीर को पंजाब से काबू किया गया। एक पुलिस टीम द्वारा आरोपी हर्षवीर को साथ लेकर पूछताछ उपरांत अन्य आरोपियों की पहचान करके जम्मू से आरोपी चौरा जम्मू निवासी अमित को काबू किया गया। 

आरोपी अमित से पूछताछ उपरांत जंग गांव जम्मू स्थित आरोपी शमशेर के मकान पर दबिश देकर आरोपी धमतान साहिब निवासी सोनू, जोदियां खनुर जम्मु निवासी राजेंद्र, जंग रामगढ़ जम्मू निवासी शमशेर सिंह को काबू किया गया। तथा अपहृत युवक अंकित को उनके कब्जे से सकुशल रिहा करवाया गया। आरोपी सोनू की जानकारी आरोपी हर्षवीर के साथ थी।  पीड़ित अंकित द्वारा सोनु के साथ कनाडा भेजने बारे बात की गई। सोनु द्वारा हर्षबीर से बात करके अंकित को बस की मार्फत जम्मू ले जाया गया। योजना अनुसार अमित उनको गाड़ी में जंग गांव शमशेर के घर ले गया। योजना अनुसार वहां पहले से ही आरोपी राजेंद्र, शमशेर मौजूद थे। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe