रिपोट राजेश शर्मा कासगंज
10अप्रैल 2025 को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सरकार के 8 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के निमित्त आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कासगंज के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया । युवा मोर्चा कासगंज द्वारा जिला कासगंज की तीनों विधानसभाओं पर बाइक रैली का आयोजन किया गया है । जिसमें विधानसभा कासगंज के संयोजक अंशुल अग्रवाल रहे । कार्यक्रम में कासगंज विधानसभा से पांचों मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बाइक रैली में हिस्सा लिया । बाइक रैली का शुभारम्भ भाजपा कार्यालय कासगंज से जिलाध्यक्ष भाजपा आदरणीय नीरज शर्मा जी ने पार्टी का झंडा दिखा कर किया । रैली भाजपा कार्यालय से चल कर गोहरा , प्रहलादपुर होते हुए सोरों गंगा जी पर रैली का समापन हुआ । जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा जी ने कहा कि पार्टी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा युवा मोर्चा को बाइक रैली की जिम्मेदारी दी गई थी जिसने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से पूरा किया और हमेशा की तरह इस बार भी बाइक रैली का आयोजन बहुत ही सफल हुआ है । बही जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि सही रूप रेखा से किसी कार्यक्रम की तैयारी की जाए तो हमेशा सफल होता है और इस बार के कार्यक्रम संयोजक अंशुल अग्रवाल को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हु कि उन्होंने सही रूप रेखा के साथ बाइक रैली को सफल बनाया ।
मुख्य रूप से यशस्वी जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा जी , निवर्तमान जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी जी , जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला जी , डॉ बी डी राना, प्रदीप वर्मा , के पी सिंह ,आकाशदीप वर्मा रानू, शरद गुप्ता , यशवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत राजपूत, मुकेश कुमार, विकास निर्भय , यश उपाध्याय, विवेक कुशवाहा, अक्षय कुमार, अंशुल अग्रवाल, मुकेश राजपुर , अमरदीप , आकाश , विन्रम अग्रवाल , पवन लोधी , विनीत राजपूत , अंकुल प्रजापति , सुनील राजपूत, राकेश , अजय , सुरेन्द्र , महेंद्र वीर , जीतेश , विशाल , दिव्यांश , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।