ब्यूरो रिपोर्ट
गजब: डीएम के 80 वर्षीय पिता से शांति भंग का खतरा, पुलिस ने काटा चालान.कानपुर। कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कानपुर के कल्याणपुर की पुलिस ने कल्याणपुर में रहने वाले 80 वर्षीय एसएन त्रिपाठी, जिनके बेटे शशांक त्रिपाठी वर्तमान में बाराबंकी के डीएम हैं, का शांति भंग की आशंका में चालान काट दिया है। *पुलिस की इस कार्रवाई से डीएम के पिता सदमे में हैं।* उनका कहना है कि पुलिस ने बिना किसी सबूत के उनका चालान कर दिया है, जिससे उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। दरअसल, कल्याणपुर इलाके में एक मंदिर को लेकर दो समितियों के बीच विवाद चल रहा है। फरवरी में मंदिर के दानपात्र को खोलने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिस वजह से मामला थाने तक पहुंच गया। एसएन त्रिपाठी का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की सुनी और रिपोर्ट दर्ज करते समय जबरदस्ती उनका नाम भी डाल दिया।कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे के अनुसार जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।