*आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितो के कुल 8,79,622 रूपये साइबर पुलिस औरैया द्वारा कराया गया वापस*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
औरैया। जनपद औरैया में साइबर अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल साइबर क्राइम औरैया आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना औरैया द्वारा साइबर अपराधों को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत लगातार सार्थक प्रयास करते हुए साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों के कुल 8,79,822.00 रूपये अथक परिश्रम कर उनके बैंक खातों में वापस कराये गये।