रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड यूनिट इटावा का चौथा शादी सम्मेलन 9 मुस्लिम लड़कियों का निकाह संपन्न हुआ
*एक साथ एक छत के नीचे हुआ 9 मुस्लिम लड़कियों का निकाह*
*ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड सूफी फॉर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा मौलाना हजरत सैय्यद अशरफ अशरफी मियां मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ चौथा सामूहिक शादी सम्मेलन*
*बहुत जल्द इटावा में खोला जाएगा एक इंस्टिट्यूट गरीब बेसहारा बच्चों को मिलेगी मुफ्त में शिक्षा*
इटावा। पक्के बाग स्थित इटावा गार्डन में ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड इटावा यूनिट की तरफ से एक साथ एक छत के नीचे हुआ 9 मुस्लिम जोड़ों का निकाह ,बड़े ही धूमधाम एवं शानो शौकत के साथ सम्पन्न हुआ।
शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अल्लामा मौलाना हजरत सैय्यद अशरफ अशरफी मियां राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड सूफी फॉर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में निकाह की रस्म अदा की गई ।
निकाह के बाद हजरत मौलाना सैयद अशरफ अशरफी मियां ने उन 9 जोड़ों के लिए और जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में भाग लिया एवं जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में अपना-अपना सहयोग एवं योगदान दिया ।उन सभी लोगों के लिए हजरत ने खुदा से दुआ मांगी और कहा कि जिन लोगों ने इस शादी सम्मेलन में अपना योगदान दिया उनका जीवन खुशियों भरा बना रहे और खुदा उनको हर बुरी नजर से बचाए एवं कारोबार में बरकत अता फरमाए व हर बीमारी हर बला से उन सभी को खुदा बचाए।इस दौरान अल्लामा सैय्यद मौलाना हजरत अशरफ अशरफी मियां ने कहा कि हर बीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने शौहर के लिए राहत बने एवं हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ निभाए व हर शौहर की जिम्मेदारी है कि वह अपनी बीबी की हर ख्वाहिश और जरूरतों को पूरा करे।
उन्होंने कहा कि हमारा फ़र्ज़ और हमारा कर्म है अपने बच्चों को इल्म हासिल कराना ,एक नारे के साथ अपनी बात को खत्म किया, आधी रोटी खायेंगे, अपने बच्चों को पढ़ाएंगे।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शिक्षा के लिए हमारी तंजीम इटावा में एक इंस्टीट्यूट खोलेगी , जिसमें गरीब बेसहारा बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सके। शादी सम्मेलन में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इटावा जिले में इससे अच्छा एवं बड़ा कोई नेक काम नहीं है, गरीब बेसहारा लड़कियों की शादी कराना बहुत ही शबाब का काम है ।ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के दिल्ली सचिव अजीम भाई ने कहा कि ऑल इंडिया टीम पूरे भारत अपनी तंजीम के इसी तरीके से ऐसे ही नेक काम करती चली आ रही और आगे भी करती रहेगी।
इस शादी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद,जिला प्रवक्ता हाफिज व कारी फैजान अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष अजहर फरीदी,रियाज अब्बासी उपाध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य मोहम्मद आमीन भाई ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम (मोअज्जम) वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य,इमरान खान फरीदी, उपाध्यक्ष शेख नबाव ,सचिव हाजी शेख आफताब,खजांची रजियुल हसन,तहसीन राईन,महफूज भाई ,नगर अध्यक्ष भरथना बिलाल मुसानी,जसवंतनगर नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला , अकरम अंडे वाले , सद्दाम हुसैन,साजिद भाई ,शेख फरमान मुराद अली ,अशलम, अनस,शहर अध्यक्ष मोहम्मद अली फैय्याज। कार्यकारणी के संरक्षक रौनक अशरफी ,आदि लोगों की इस कार्यक्रम में भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
कार्यक्रम में पहुंचे क़ौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास,शेख नबाव नूर मोहम्मद ,हाजी नईमुद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी,कामिल कुरैशी,इस्लाम हिंद पार्टी के जिलाध्यक्ष तसलीम अंसारी,राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद नौमान आलम, अब्दुल कलाम वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ,अजीम भाई , बाई के सफी ,कांग्रेस नेता राशिद खान, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम ,शाहनवाज खान,मसूद तैमूरी ,नफीस अंसारी इरशाद ,इतंजार खान,इदरीश मास्टर ,निहाल भाई ,आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लामा सैय्यद मौलाना हज़रत अशरफ़ अशरफी मियां ने की तथा कार्यक्रम का संचालन इफ़्तिख़ार आलम उर्फ रौनक इटावीं ने की। निकाह की रस्म हाफिज व कारी फैजान अहमद चिश्ती ने अदा की।