रिपोर्ट दीपक अवस्थी
फोटो – मोहारी में ज्वारे विसर्जन को जाती महिलाएं
अजीतमल चैत्र नवरात्रि की समाप्ति के बाद रविवार को जवारों और प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मोहारी स्थित मां काली मंदिर में विराजित घट का विसर्जन किया गया। इसके बाद भंडारा हुआ। पाथाखेड़ा में हास्पिटल कॉलोनी
रविवार को राम नवमी के मौके मंदिरों में कन्या भोज के साथ नवरात्रि का समापन हो गया। मां काली मंदिर में पूजन किया गया। रविवार सुबह विसर्जन किया गया। सुबह 7 बजे ही ढोल बाजों के साथ जवारे निकाले गए। महिलाओं जवारों का गांव का भ्रमण कराया। और उसके बाद स्थित बंबा पर विसर्जन किया गया। वही मां काली मंदिर में शाम तक भंडारा हुआ। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के गांव अमावता, फूलपुर , जाजपुर , पचदेवरा में भी ज्वारे का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। इस मौके पर प्रधान धर्मेंद्र पाल , राम बाबू भगत , अनुज पाल , नितेंद्र बाबू , हरि सिंह दोहरे , दीपू मास्टर , गंगाराम आदि लोग मौजूद रहे।