विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई : जनपद में एक अप्रैल से शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 अप्रैल से शुरू हुआ दस्तक अभियान अभी प्रथम चरण में है | इसको लेकर विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई |बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें | जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि माधौगंज ब्लाक में उथले हैंडपंप की संख्या अधिक है अतः टीम बनाकर कार्य पूर्ण करें।जिन ब्लाकों में आशाओं और आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण शेष है वह प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण करे । इसअभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग सहित 12 विभाग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है|
बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रोहताश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त मानीटरिंग फीडबैक के अनुसार अधिकतर बिन्दुओं में हरदोई जनपद राज्य औसत से अधिक है, कुछ एक बिंदु जिनमें हम पीछे हैं, उन बिन्दुओं को फोकस कर जनपद की रैंकिंग में सुधार किया जाएगा | इस मौके पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे |