Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखांजूर छत्तीसगढ़: नाबालिक बच्ची क़ो बहला फूसला कर किया दूष्कर्म, मामला थाना बांदे के अंतरर्गत

 *नाबालिक बच्ची क़ो बहला फूसला कर किया दूष्कर्म, मामला थाना बांदे के अंतरर्गत!*

रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़

 

     

 थाना बांदे जिला उ०ब० कांकेर क्षेत्र की आवेदिका थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी,कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष को दिनांक 20.04.2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा कर ले जाने की खबर मिली उसके बाद थाना बांदे आकर शिकायत करने पर थाना प्रभारी द्वारा गुम इंसान/अपराध कायम कर श्रीमान उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई.के.एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,पखांजूर श्री राकेश कुर्रे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,पखांजूर श्री रवि कुजूर के निर्देशन पर नाबालिग बालिका के मामले में सवेंदनशीलता पूर्वक कार्यवाही हेतु थाना बाँदे से तत्काल टीम गठित कर अपहृता/ गुमशुदा का पतासाजी किया हेतु टीम रवाना किया । इसी दौरान आरोपी सपन मजुमदार पिता संतोष मजुमदार उम्र 22 वर्ष निवासी पी.व्ही. 39 इन्द्रप्रस्थ थाना पखांजूर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के कब्जे से बरामद कर परिजन एवं गवाहों के समक्ष दस्तयाब किया गया। गुमशुदा नाबालिक से पूछताछ करने पर पताचला कि सपन मजुमदार के द्वारा नाबालिक जानते हुये बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना कर बालात्कर करना बताई है एवं आरोपी सपन मजुमदार पिता संतोष मजुमदार उम्र 22 वर्ष निवासी पी.व्ही. 39 इन्द्रप्रस्थ थाना पखांजूर जिला उत्तर बस्तर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से धारा 137 (2),64(1), 65(1), 87, 351 (2) बी. एन. एस 4,6, पाक्सो एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पखाजुर के आदेशानुसार जिला जेल काँकेर में भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार नेताम, स.उ.नि- गिरीशचंद्र कुर्रे, देवनारायणबंजारे, प्र.आर.118 भुवन देहारी, आरक्षक यशवंत माण्डवी, दूजराम उइके, महिला आरक्षक. संतोषी मातलम, जागेश्वरी सलाम का महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe