Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: मई को मजदूर दिवस के मोके पर प्रदर्शन व सभाएं आयोजित की जाएंगी - शिवचरण

  मई को मजदूर दिवस के मोके पर प्रदर्शन व सभाएं आयोजित की जाएंगी - शिवचरण

मोहित गुलाटी

कैथल - 1 मई को दूनिया भर में मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है। इसकी तैयारी को लेकर ट्रेंड यूनियनों, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ व किसान सभा की सयुक्त  बैठक जवाहर पार्क में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि कैथल ,चीका व कलायत में मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के उनके रास्ते पर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ मनाया जाएगा।

किसान सभा नेता सतपाल आनन्द व सीटू नेता नरेश रोहेड़ा ने बताया कि मजदूर दिवस का इतिहास संघर्षों का रहा है अपने शोषण से मुक्ति के लिए उन्होंने बहुत शहादते दी है और आज भी देश की आजादी के बाबजूद बेहतर समाज बनाने , रोजगार गारंटी ,व पक्के रोजगारों के लिए लड़ रहे हैं।जबकि श्रम कानूनों में बदलाव करके फिर से उनके काम के घण्टे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने , हमेशा कच्चा रखने आदि के कानून बनाए जा रहे हैं।आने वाली बीस मई को देशभर के मजदूर कर्मचारी व मेहनतकश जनता राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे है क्योंकि केंद्र सरकार निजीकरण व उदारीकरण की नीतियों को बढ़ावा देकर देश की संपत्ति व सार्वजनिक संस्थानों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर रही है,जिस वजह से बेशुमार तरीके से बेरोजगारी बढ़ रही है। बिना काम के युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। इन मजदूर,कर्मचारी व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल के साथ साथ लम्बे आंदोलन का आगाज होगा। 


इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल,इंटक के साहब सिंह , ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन नेता जसबीर सिंह ,पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन से कृष्ण चंदाना , रिटायर्ड कर्मचारी नेताओं रमेश हरित , जगरुप सहारण , सीटू नेता जयप्रकाश , बसा ऊ राम, किसान सभा नेता बलवंत राय धनौरी विशेष रूप से शामिल रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe