दबंगो ने मारा, बाइक छीनी, सैफई पुलिस ने नही किया मुकदमा दर्ज, पीड़ित का शांति भंग में चालान
रिपोर्ट: सुघर सिंह
दबंगों ने की मारपीट, थाना सैफई ने किया पीड़ित का चालान, भाजपा नेता ने की एक्स पर शिकायत, एडीजी जोन, आईजी ने इटावा पुलिस को दिया जांच का आदेशभाजपा नेता अवनीश जाटव की शिकायत पर एडीजी जोन, आईजी ने इटावा पुलिस को दिया जांच का आदेश
भाजपा नेता के साथ एसएसपी से मिला पीड़ित, एसपी क्राइम को सौंपी गई जांच
सैफई/इटावा। सैफई में दबंगो ने ऑटो चालक व उसके भाई पर हमला कर दिया लाठी डंडों से पीटा और बाइक छीन ले गए थाना पुलिस ने उल्टा पीड़ित का ही चालान कर दिया। भाजपा नेता अवनीश जाटव ने इसकी शिकायत ट्वीटर पर की तो एडीजी व आईजी ने इटावा पुलिस को जांच के आदेश दे दिये। मंगलवार को भाजपा नेता अवनीश जाटव पीड़ित रविन्द्र कुमार को लेकर एसएसपी से मिले तो एसएसपी ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।
जब में इसकी शिकायत करने भाई के साथ थाना सैफई गया तो थानाध्यक्ष ने गाली गलौज की व जेल भेजने की धमकी दी। बाइक को अगले दिन बदमाशों से बरामद किया। मेरा मुकदमा नही लिखा गया भाई को और मुझे जेल भेजने की धमकी दी गयी। जब खून बहना बंद नही हुआ तो बड़ी मुश्किल से पुलिस ने डॉक्टरी मुआयना कराया। और मेरे भाई ईशु का शांतिभंग में फर्जी चालान कर दिया। और मेरा मुकदमा दर्ज नही किया गया।
👉 क्या कहते है प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई
इस घटना के बारे में जब प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई आर० के० शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट हुई थी दोनों पक्ष का शांतिभंग ने चालान हुआ है एक पक्ष की डॉक्टरी भी कराई है। बाइक ले जाने का आरोप गलत है। पीड़ित थाने आकर प्रार्थनापत्र देकर अपना मुकदमा दर्ज करा सकता है। बाकी लगाए गए आरोप झूठे है।