एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अध्यापक राम लखन प्रजापति (दद्दा)की मृत्य पर नगर में शोक की लहर
दादा का जन्म 1946 में ग्राम असेवटा पोस्ट सेगनपुर जनपद औरैया में हुआ था उन्होंने शिक्षा विभाग 1968 में ग्राम गड़ा कस्दा इटावा से प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद से ज्वाइन की थी। ये दद्दा के नाम से लोकप्रिय थे उनकी हॉबी अध्ययन करने की थी।संकुल प्रभारी के साथ जूनियर हाईस्कूल सेगनपुर में प्रधानाचार्य के पद से 2008 में सेवानिवृत हुए। यह जानकारी दद्दा के भाई खेतपाल प्रजापति ने मीडिया को दी।