लातुर महाराष्ट्र
संवाददाता :- असलम शेख
लातूर महानगरनिगम के कमिश्नर की खुद को बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश..हालत गंभीर अस्पताल में इलाज जारी.. जांच में ड्यूटी पुलिस..
लातुर/महाराष्ट्र: लातूर महानगर निगम के कमिशनर बाबासाहेब मनोहरे इन्होंने कल देर रात खुद को गोली मार कर आत्महत्या की कोशिश करने की घटना सामने आई है.. कल देर रात करीब 12 बजे अपने घर में फैमिली के साथ खाना खाने के बाद रूम में अकेले जाकर उन्होंने खुद को सिर पर गोली मारने की जानकारी सामने आ रही है।
इस घटना के बाद उन्हें लातूर शहर के सहयाद्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उन पर इलाज जारी है.. वहीं उनकी हालात को लेकर सहयाद्री हॉस्पिटल के डॉक्टर हनुमत कीनिकर इन्होंने कहा है की सिर में गोली लगने के कारण उनका ब्लीडिंग हुआ है जिसके चलते हमने ब्रेन की सर्जरी की है.. उनकी बॉडी हमें अच्छा रेस्पॉन्स दे रही है लेकिन फिलहाल उनकी हालत गंभीर है..
IAS अधिकारी होने की बावजूद भी बाबासाहेब मनोहरे इन्होंने सुसाइड अटेम्प्ट क्यों किया इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.. वहीं इस मामले को लेकर लातूर पुलिस आगे की जांच कर रही है..