लटेरी: विनोद कुमार की रिपोर्ट
भाजपा गॉव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत मुरारिया पहुंचे विधायक उमाकांत शर्मा,
रात्रि में चौपाल लगाकर सुनी समस्याऐं मौके पर ही किया निदान
लटेरी। भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो बस्ती चलो अभियान अंतर्गत सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमाकांत शर्मा मतदान केन्द्र क्र. 98, 99, 100 ग्राम मुरारिया, तहसील लटेरी पहुँचे, यह ग्राम लगभग 5000 की आवादी का ग्राम है। यहां पहुँचकर विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने ग्राम मुरारिया में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झण्डों के साथ ग्राम की गलियों में यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इसके पश्चात् श्री शर्मा ने ग्राम में दिवंगत हुए लगभग 12 परिवारों के निवास पर पहुँच श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सामाजिक नेताओं तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के लगभग 15 व्यक्तियों के निवास पर पहुंच आत्मीय सम्मान किया गया। इसके पश्चात् श्री शर्मा ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही निराकरण के प्रयास किये। श्री शर्मा में रात्रि चौपाल के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि गरीब हितैषी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिना भेदभाव के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से छत प्रदान की है और गरीबी का प्रतिशत भी कम हुई है माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी विरासत से विकास के माध्यम से मध्यप्रदेश का चहुमुखी विकास कर रहे हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का नारा लेकर भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश के विकास का कार्य कर ही है। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरूषो के चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया।
इस पर अवसर हायर सेंकण्डरी विद्यालय ग्राम मुरारिया की बालिकाओं को संभाग स्तर पर स्वर्णपदक मिलने पर उनका भी पटका उड़ाकर स्वागत कर उनसे संवाद किया वही इस दौरान बड़ी संख्या में समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए लोगो की समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण करने हेतू संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया, एवं इस अवसर विधायक उमाकांत शर्मा ने बूथ क्रमांक 98, 99, 100 की बूथ समिति की त्रिदेव, सप्तऋषि आदि की बैठक लेकर उनसे संगठनात्मक चर्चा करते की एवं कार्यकर्ताआंे का सम्मान भी विधायक श्री शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला मंत्री भारत सिंह राजपूत, मण्डल अध्यक्ष रामगुलाम राजौरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकंवर बघेल, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बघेल, मण्डल महामंत्री महेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि संजय भण्डारी अत्तू, सरपंच ग्राम पंचायत मुरारिया आशीष जैन, सेक्टर प्रभारी विनोद जैन, शैलेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी नागरिकगण उपस्थित थे।*डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर किया नमन।*
डॉ. भीमराम अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रजज्वलन एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
*वृदावन ग्राम बनने से मुरारिया ग्राम को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ*
ग्राम मुरारिया को माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा वृंदावन ग्राम घोषित किया गया है इस योजना के तहत इस ग्राम में पशुपालन संबंधी, दुग्ध उत्पादन संबंधी विभिन्न योजनाओं तथा शासन की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
विधायक श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से की चर्चा - क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा गॉव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत लटेरी तहसील के गॉव मुरारिया में जहां उनके द्वारा पूरे गॉव की गलियों का भ्रमण कर उपस्थित लोगो से केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नही जिस पर उपस्थित लोगो ने हां में जबाव दिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा की ही सरकार है जो हर वर्ग का ध्यान रख रही है बाकि पूर्व सरकारो ने तो कुछ भी काम नही किया था।