चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सनातन नव वर्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर नगर वासियो ने निकाली बिशाल साखा
*संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ*
*आज लगभग 35 से अधिक संगठनों के शामिल होने से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बन गया है भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संघ*
*भारतीय जनता पार्टी की स्थापना RSS से ही हुई थी और आज भी भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भी RSS से है*
*इसी दौरान आज नगर पंचायत रुदायन में बड़े ही धूम धाम के साथ निकाला गया पथ संचलन जिसमे जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया*