माननीय मंत्री ने मंडी परिषद व उद्यान अधिकारियों के साथ की बैठक।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
मुख्य अतिथि के रुप में माननीय मंत्री ने गोष्ठी व प्रबुद्ध समागम में किया प्रतिभाग।
अपने जनपद भ्रमण के दौरान आज माननीय राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार (उद्यान एवं कृषि विपणन) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण भवन में मंडी परिषद और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनहित, किसान हित और राज्यहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किसानों के हित में बेहतर कार्य करें।
इ
सके अतिरिक्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्बन्ध में आयोजित संगोष्ठी तथा प्रबुद्ध समागम में प्रतिभाग किया गया। जनपद मुख्यालय स्थित जेके पब्लिक स्कूल में एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्बन्ध में आयोजित संगोष्ठी एवं प्रबुद्ध समागम में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही प्रबुद्धजनों को संबोधित किया।