*अजीतमल में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर द्वितीय श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा*
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
औरैया-
अजीतमल/औरैया: तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर अजीतमल में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर द्वितीय श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा अजीतमल मेला ग्राउंड से प्रारंभ होकर बाबरपुर शीतला माता मंदिर तक निकाली गई। श्री राम शोभा यात्रा में भव्य झाकियां रथों पर निकाली गई जिसमें श्री राम दरबार, भारत माता, शिव जी , दुर्गा देवी आदि की झाकियां निकाली गई। आगरा के कलाकारों द्वारा श्री हनुमान जी का भेष धारण कर शोभा यात्रा में चार चांद लगाए गए। महंत वीरेंद्र सन्याशी शिव शक्ति अखाड़ा और उनकी टीम ने शस्त्र प्रदर्शन कर शोभा यात्रा में रंग भर दिया गया। श्री राम जी की शोभा यात्रा में महिलाओं और नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। भव्य श्रीराम शोभायात्रा में जलपान की व्यवस्था दीपक धनपत पूर्व सभासद, ओमी आयरन,बजाज फाइनेंस के प्रोपराइटर नितिन अग्रवाल, राजाराम जनरल स्टोर, शीतला माता मंदिर कमेटी , पाल टीवीएस मोटर एजेंसी आदि लोगो ने शोभा यात्रा में जगह जगह जलपान की व्यवस्था की। प्राचीर बिल्डिंग मटेरियल पंकज त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी प्रमुख कार्यवाह आर एस एस और ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे के आवास पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।बजरंग दल संयोजक दीपक वर्मा के नेतृत्व में बाबरपुर तिराहे पर बजरंग दल टीम द्वारा समस्त पुलिस प्रशाशन का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस शोभा यात्रा में ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे , जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, बाबरपुर चेयरमैन आशा चक, बाबरपुर चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक्र, अटसू चेयरमैन प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल , डॉक्टर रामजी पांडे, विपिन तिवारी शिक्षक नेता, विपिन चौबे, मंजुल जी, शिव महेश दुबे, अधिकारी चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतिभाग करने वाले समस्त कार्यकर्ता जिला संयोजक दीपक वर्मा, अविनाश विश्नोई, पूर्व संयोजक राहुल गुप्ता, विकास पोरवाल, आशीष लाला,विमल शर्मा,शिवम दुबे, अमन सविता, राहुल दुबे , उमंग पोरवाल , जीतू गुप्ता, रीबू सविता, मोंटू गुप्ता,लब कुश तिवारी प्रशांत दुबे, दीपक सेंगर, देवांश शुक्ला, शिवम दीक्षित, अमन दीक्षित, आशुतोष पांडे, सत्यम अवस्थी, सत्या सेंगर, विशाल राजपूत, आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।