*करंट लगने से युवक की मौत घर में मचा कोहराम*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई,मल्लावां नगर के मोहल्ला श्यामपुर के निवासी 20 वर्षीय निखिल अपने घर में शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा थे कि अचानक करंट की चपेट में आ जाने से चिपक कर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निखिल अपने पिता के साथ मल्लावां मुख्य चौराहे पर लाई चना भूनने का काम करता था। शनिवार मार्केट बंदी होने के कारण वह घर पर था। जैसा कि परिजनों के अनुसार बताया गया कि वह बिजली बोर्ड में पंखे का प्लक लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया जब तक घर वाले कुछ समझ पाते बिजली का मेन स्विच काटते काटते तब तक वह बुरी तरह बेहोशी की हालत में जा चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। निखिल अपने चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।