ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह
7417195270
छह अप्रेल को स्थापना दिवस पर फूलों से सजेगा भाजपा जिला कार्यालय
-बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर मंथन, प्रदेश मंत्री पूनम बजाज भी रहीं मौजूद
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ पंडित दिन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान छह अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय को फूलों से सजाने व अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर मंथन हुआ।

जिला कार्यालय पर हुई बैठक के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पूनम बजाज ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों के तहत छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यालय को फूलों से सजाया जाएगा। विकसित भारत का संकल्प लेकर पार्टी कार्यालय के अलावा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों एवं कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराएंगे। सभी बूथों पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे। पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी इतिहास की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सभी कार्यक्रम सोशल नेटवर्किंग और सरल ऐप पर अपलोड होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्राथमिक, सक्रिय सदस्यों से संपर्क कर विधानसभा स्तर पर बैठक की जाएगी। 11 वर्षों के विकास के विषय पर मंडल स्तर पर विकास यात्रा की संगोष्ठी होगी। सात से 11 अप्रैल तक गांव चलो अभियान, चौपाल पर चर्चा, लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अटल बिहारी बाजपेयी की शताब्दी वर्ष प्रदर्शनी होगी। 13 अप्रैल की संध्या पर कार्यकर्ता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर दीप जलेंगे, 14 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पार्क पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 15 से 27 अप्रैल तक बूथ से मंडल स्तर तक डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन चरित्र पर आधारित प्रबुद्ध सम्मेलन संगोष्ठी होगी।

इस दौरान मंचासीन निवर्तमान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, महेंद्र सिंह राना, ममतेश शाक्य, विधायक हरिओम वर्मा, रमेश साहू, रामेश्वर दयाल महेरे, संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, उत्तमचंद्र पाथरे, रामगोविंद महेरे, अनुरोध प्रताप सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, केपी सिंह, रानू वर्मा, शरद गुप्ता, डा. बीडी राना, रामनिवास राजपूत, संजीव चौहान, रविंद्र ब्रह्मचारी, जितेंद्र बघेल, नरेंद्र परमार, विष्णुदेव पाठक, संजय पुंढीर, डीएस लोधी, डा. खूब सिंह, कुलदीप प्रतिहार, नंदकिशोर दिवाकर, सांत्वना पाराशर, नीतू सिंह, मयंक अग्रवाल, आदित्य कांकोरिया, योगेश चौधरी, संजय दुबे, रणजीत प्रधान, शिव प्रताप सोलंकी, हिमांशु उपाध्याय, अजय शर्मा, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।