लोकेशन एटा
जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता
एटा । सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवागत प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने पद ग्रहण किया। इससे पूर्व आप पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती विहार नैनीताल, इसके उपरांत आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की, इसके उपरांत श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा में प्रधानाचार्य पद पर आसीन रह चुके हैं।
श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर से स्थानांतरित होकर आपने सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में प्रधानाचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण ने नवागत प्रधानाचार्य को पटका पहनाकर, तिलक करके एवं मिष्ठान खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय ,मंत्री संजीव गोयल, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय,प्रबंधक अतुल राठी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश सक्सेना, प्रदेश निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ,उप प्रधानाचार्य भवनाथ झा, शैक्षिक प्रमुख प्रेमचंद सहित स्टाफ की उपस्थिति रही।