बाराबंकी ब्रेकिंग
रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
लेडी डायना डॉग की निधन पर एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगीभारतीय राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,,,
उत्तर प्रदेश बाराबंकी पुलिस महाकमें में शोक की लहर,,,
डाबरमैन प्रजाति की लेडी डॉग डायना एक फीमेल डॉग थी,,,
अपराध की गुत्थियों को सुलझाने में पुलिस की सहायक ट्रैकर डॉग डायना का बड़ा रोल था,,,
11 साल की डायना कई दिनों से अस्वस्थ थी कई दिनों से इलाज हो रहा था,,,
डायना को अंतिम विदाई सशस्त्र पुलिस बल ने रामनगर इलाके के सरयू नदी के तट पर,,,
पूरे राजकीए के सम्मान के साथ सलामी देते हुए डायना को अंतिम विदाई दी गई।