*बैसाखी के अवसर पर महापौर ने आशियाना गुरुद्वारा में टेका माथा दीं शुभकामनाएं*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। बैसाखी के पावन पर्व पर रविवार को आशियाना स्थित गुरु गुरुद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और शहरवासियों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए अरदास भी की।गुरुद्वारा परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से इस पवित्र पर्व को मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस विशेष आयोजन में पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, विमल तिवारी, निखिल त्रिपाठी, आशियाना गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगपाल सिंह वोहरा, कोषाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह दुग्गल, सेक्रेटरी सरदार दलजीत सिंह बेदी, चेयरमैन एस.जे.एस. चड्ढा समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।गुरुद्वारा में कीर्तन, अरदास और लंगर का विशेष आयोजन किया गया। सभी उपस्थित जनों ने श्रद्धा भाव से भाग लेते हुए सामाजिक सौहार्द, एकता और भाईचारे का संदेश दिया।बैसाखी केवल एक फसल उत्सव नहीं, बल्कि समर्पण, सेवा और सद्भाव का प्रतीक है। इस आयोजन ने सभी समुदायों को एक मंच पर लाकर भाईचारे की मिसाल पेश की।