जसवंतनगर में थाना प्रभारी ने चलाया पैदल गश्त व संदिग्धों की सघन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: एसएसपी इटावा के दिशा निर्देशन में पैदल गश्त व संदिग्धों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखने हेतु जसवंतनगर थाना प्रभारी रामसहाय सिंह के द्वारा शनिवार की शाम पुलिस बल के साथ मिलकर आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त किया गया साथ ही कस्बा में पैदल गश्त करते हुए हाइवे चौराहे पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की गहन चेकिंग की तथा आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्त के दौरान स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गई।