Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: साईं स्थापना दिवस पर रात्रि जागरण में झूम उठे भक्त गण

 साईं स्थापना दिवस पर रात्रि जागरण में झूम उठे भक्त गण


रिपोर्टचन्दगीराम मिश्रा  


मल्लावां (हरदोई) साईं मंदिर श्यामपुर के 16 वें स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में साईं भक्तों द्वारा धूमधाम से रात्रि जागरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कानपुर से आए कलाकारों द्वारा साईबाबा एवं माता रानी के भजनों के प्रस्तुतीकरण एवं झांकियों के माध्यम से भक्तगण झूम उठे।

         साईं बाबा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान गुरुवार की शाम माता मान देवी मंदिर प्रांगण श्यामपुर में मां अम्बे जागरण ग्रुप एवं अतुल सांवरे झांकी ग्रुप कानपुर के कलाकारों ने माता रानी एवं साईं बाबा के विशेष भजनों को सुना कर भक्तों को भाव विभोर किया । कलाकारों द्वारा विभिन्न में झांकियों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जागरण के शुभारंभ में मंदिर के मंदिर के व्यवस्थापक गौरव सोनी एवं सियाराम अर्कवंशी तथा दिल्ली से पधारे मुख्य यजमान महेश सिंह , मीनू सिंह अर्कवंशी ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। 

             जगराते का शुभारंभ करते हुए पार्टी के संचालक अतुल सांवरे एडवोकेट ने गणेश वंदना के द्वारा भक्ति का माहौल बनाकर शुभारंभ कराया।

ओजस्वी गायक उपदेश राज कानपुरी ने गणेश वंदना एवं सरस्वती के साथ भजन टूट गए सब रिश्ते नाते अब तो बांधी है सर पर चुनरिया सुना कर समा बांध दिया। कानपुर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका नैना किंकर ने माता का भजन - लाल लाल चुनरी सितारों वाली ओढ़ के आई मां शेरावाली, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया,सहित भजन तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो सुनाकर खूब तालियां बटोरी। गायिका राधिका राधे जी अकबरपुर ने प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, मैया का चोला है रंग लाल सहित शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली आदि भजन सुना कर भक्तजनों को भावविभोर किया।दिल्ली से पधारे अमित रंगीला ने माता रानी एवं साइन बाबा के कई भजनों को प्रस्तुत कर भक्ति का समा बांधा। अतुल सांवरे झांकी ग्रुप की टीम द्वारा भगवान गणेश, शिव पार्वती ,राधा कृष्ण , 51 मुखी एवं 31 मुखी मां काली तांडव नृत्य एवं सुदामा चरित्र सहित कई झांकियों के प्रस्तुतीकरण को देखकर भक्त झूम उठे। जगराते का समापन तारा रानी की कथा के साथ कर के प्रसाद वितरण किया गया।

     

 कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश सिंह अर्कवंशी, मीनू सिंह अर्कवंशी ,मंदिर के व्यवस्थापक गौरव सोनी एवं सियाराम अर्कवंशी, रामकिशन, अनिल अर्कवंशी सत्य शील पांडे ,महेश गुप्ता ,धीरज सोनी , मनीष वर्मा , सरोज अर्कवंशी, रवि सैनी ,अंशु सिंह, आर्यन ,हर्षित, धीरू अर्कवंशी, अखिलेश, अमर सिंह ,भोला सैनी, रोहित पटेल सहित कई भक्त मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe