ब्यूरो रिपोर्ट
बोकारो बार में डॉ भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा: गिरि
बोकारो : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। अध्यक्षता श्री आर पी सिंह एवं संचालन अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया। बोकारो बार के प्रभारी महासचिव महेश चौधरी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ अम्बेडकर का जीवन एक ऐसी मिशाल है जो हमें सिखाता है कि कितनी भी विपरीत परिस्थित क्यों न हो शिक्षा दृढ़ संकल्प और सच्चाई के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर अधिवक्ता रंजीत गिरी ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी। महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सर्वसम्मति से श्री गिरि ने बार परिसर में बाबा साहब का आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की। बार परिसर में बाबा साहब के तस्वीर का लोकार्पण भी किया गया। धन्यवाद अतुल कुमार ने दिया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता आर के सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा,अताउल्लाह अंसारी, बिहारी महतो, राम पद गोराई, सुमन कुमारी, सुनीता कुमारी, आयशा प्रवीण, राज श्री, अरेंद्र कुमार, नरेश कुमार महतो, अशोक कुमार, संतोष कुमार, श्रृष्टिधर सिंह, सम्पुर्ण चंद्र लायक,अतुल कुमार,संजय कुमार,बासुदेव गोस्वामी,सोमनाथ शेखर, भुवनेश्वर प्रसाद,कृष्णा गोरई,धन्जी चौधरी,ज़हीर अंसारी,सत्या पोल, राम सिंघासन राम,ललन कुमार,कमलेश कुमार आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे।