Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: डीएम ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई

 डीएम ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई 

ब्यूरो रिपोर्ट 


जौनपुर: डीएम जौनपुर डाo दिनेश चंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। 


बैठक में शांति समिति के सदस्यों से चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जयंती सहित अन्य आगामी त्योहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। 


निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दौरान विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई आदि की समस्या नहीं आनी चाहिए। अधीक्षण अभिंयता विद्युत को लटके हुए विद्युत तारों को ठीक कराने, विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में निर्देश दिये। शोभा यात्रा के दौरान निकलने वाले जुलूस के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि डीजे की आवाज तथा ऊंचाई मानक के अनुरूप होनी चाहिए। शोभा यात्रा के दौरान शस्त्र प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। 


समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 5 अप्रैल से 6 अप्रैल के मध्य विभिन्न प्रतिष्ठित मंदिरों, राम मंदिरों, भव्य पीठों में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसके लिए मन्दिर परिसर और आस पास में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करे। ग्रामीण क्षेत्र के मन्दिरों में सफाई के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। शोभा यात्रा निकलने वाले सभी मार्गों पर साफ-सफाई के साथ फागिंग कराने के भी निर्देश दिए।  


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe