वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर: कस्बा में मोहल्ला लुधपुरा में वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन के तत्वाधान में आयोजित भारत रत्न से सम्मानित डॉ अंबेडकर 134वीं जयंती मनाई गई।
जयंती के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक जगतेंद्र पाल सिंह व अवनीश कुमार मधुर को वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा व अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2025 की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त 10 छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिका प्रीति शाक्य ने अपने जन्मदिन पर व सोनी शाक्य द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गयी।
इस दौरान कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उपाध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, सचिव जागेश्वर दयाल, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह, सदस्य अतिन कुमार, आकाश कुमार, बृजेश कुमार, समाजसेवी व पत्रकार प्रेम कुमार शाक्य, सुखदेवी, दीपा, आरती कुमारी, प्रीति शाक्य , सोनी शाक्य, अनूप कुमार, अंकित कुमार व अभिभावक उपस्थित रहे।