* देवी मांता राज राजेश्वरी के प्रथम वर्षगांठ पर हवन पूजन एव भंडारा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई ,मल्लावां नगर के मोहल्ला गंगारामपुर स्थित देवी मांता राज राजेश्वरी के मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर कन्या भोज व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।मांता देवी राज राजेश्वरी का आचार्य मुकुट बिहारी ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर मां, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी शशी पाठक ने पूजन अर्चन कराते हुए देश में सुख शान्ति समृद्धि खुशहाली व अमन-चैन के लिए यज्ञाहुति डलवाई इस दौरान वेदमंत्रों एवं विभिन्न देवी देवताओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया। तत्पश्चात 101कन्याओ का पूजन कर भोज कराने के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा। वही संकीर्तन मण्डल एण्ड पार्टी के संरक्षक द्वारा सायं काल के समय संगीतमय सुंदर मधुर वाणी में सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया गया जिसको सुनकर सभी श्रोता भावविभोर हुए।कार्यक्रम का आयोजन राजेश पाठक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव पाठक, पदम पाठक पत्नी मिथिलेश पाठक अनिल पाठक पत्नी शारदा पाठक विमल पाठक पत्नी विमला पाठक राजीव पाठक पत्नी शशि पाठक संजू पाठक सोनू पाठक, मनोज अग्निहोत्री अभिनव मिश्रा, जितेन्द्र पाठक, रामनरेश आर्य,विवेक कुमार श्यामू यादव संदीप पाठक पवन कुमार मिश्रा रमाशंकर दीक्षित मधुर मिश्रा मुरारी मिश्रा राहुल गुप्ता परवेज आलम समेत सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।