ब्यूरो रिपोर्ट
तेज बारिश के चलते नकोट बिल केदार वाहन के ऊपर गिरा पुराना आम का पेड़, वाहन क्षतिग्रस्त, बड़ी दुर्घटना होने से टलीश्रीनगर गढ़वाल
एंकर श्रीनगर के नकोट बिलकेदार मोटर मार्ग पर आज शाम में आई तेज बारिश और आंधी के चलते एक पुराना आम का पेड़ भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे रोड पर खड़ा एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कुछ आसपास खड़े वाहनों को भी छती पहुंची है। बिल केदार के पार्षद संदीप रावत का कहना है कि अक्टूबर 2024 से काफी जर्जर स्थिति में खड़े पेड़ को जान माल का नुकसान बताते हुए वन विभाग उद्यान विभाग और पीडब्ल्यूडी तथा प्रशासन से पेड़ को काटे जाने की मांग की जा रही थी लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया जिसका दुष्परिणाम आज इस रूप में सामने आया है उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभागों को घटना की जानकारी देते हुए प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। उन्होंने इसके साथ ही प्रशासन से संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
वहीं स्थानीय निवासी संजय चौहान ने खराब मौसम में यात्रियों से सावधानीपूर्वक चलने की अपील की है ताकि पहाड़ी क्षेत्र में संभावित दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके बाइट:1 संदीप रावत, पार्षद, बिलकेदार श्रीनगर बाइट 2 संजय चौहान स्थाननिवासी।