*औरैया जिला व्यायाम शिक्षक बने मनीष मिश्रा*
*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
.jpg)
अजीतमल औरैया। औरैया जिला व्यायाम शिक्षक के रिक्त पद पर अजीतमल तहसील के जूनियर हाईस्कूल न्यामतपुर के शिक्षक मनीष मिश्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया द्वारा जिले का व्यायाम शिक्षक नियुक्त किया गया है। मनीष मिश्रा शिक्षण क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ साथ वह जिले के अन्य सामाजिक संगठनों में भी बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। मनीष मिश्रा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव, जिला ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव, जिला वॉलीबॉल संघ के जिला महासचिव व उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जीत कुनैडो खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष , जिला खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य, जिला रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य है तथा कई खेलों में आप प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त निर्णायक भी है । तथा उनके नेतृत्व में जनपद से बहुत छात्र-छात्राएं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व अन्य खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक में अपनी सहभागिता देकर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। मनीष मिश्रा जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उनको जिला व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति देने के लिए उनका आभार जताया तथा जनपद में व्यायाम और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपना संकल्प दोहराया तथा जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा की आकांक्षाओं पर वह पूर्ण रूप से खरा उतरने का भी हर सम्भव प्रयास करेंगे। उनके जिला व्यायाम शिक्षक नियुक्त होने पर लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, जिला चैयरमैन योगासन, जिला अध्यक्ष योगासन स्पोर्ट्स कृष्ण मोहन उपाध्याय, वालीबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान, कैरम एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष साध्येश सिंह सेंगर, एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिला महासचिव आर पी सिंह, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव शिखा सिंह, ताइकांडो के महासचिव अफ़ज़ल खान, भारोत्तोलन के जिला महासचिव मृदुल चतुर्वेदी, सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उनको बधाई दी।