बीड़ी फेंकने से लगी आग कई बीघे गेहूं की फसल हुई खाक।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई,,मल्लवां कोतवाली क्षेत्र के गांव मटिया मऊ में शरारती बच्चों ने कंपाइंड मशीन से काटी गई गेहूं की फसल में बीड़ी पीकर फेंकने से लगी आग ने अपना विकराल रूप बनाकर लगभग दो हेक्टर गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई फसल जलते देख ग्रामीणों ने आनंन-फानन दौड़कर आग पर काबू पाया और शरारती बच्चों को भी दंडित किया । शरारती बच्चे हरिपुरा गांव के रहने वाले थे।जिसमें इकबाल पुत्र अंगने साहिद पुत्र शौकत कोतवाल पुत्र अंगने असीर पुत्र हबीब इरशाद पुत्र उमेद अली मोहम्मद अब्दुल पुत्र अजीज रामविलास पुत्र राम सहाय अली मोहम्मद पुत्र सिकंदर नूर मोहम्मद पुत्र सिकंदर रशीदन पत्नी जमाल कमालुद्दीन पुत्र अली शेर मतीन पुत्र बेचे खां सरफुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन सही कलाम पुत्र बेचे मोहम्मद अब्दुल पुत्र अजीज की फसल जलकर खाक हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्व लेखपाल अनूप कुमार यादव सुबोध कुमार कनौजिया चकबंदी लेखपाल अजीत एवं डायल 112 चौकी राघोपुर पुलिस बल मौजूद रहा।