डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश ने यातायात पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग लेकर दिए उचित दिशा निर्देश,
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व आमजन से सद् व्यवहार करने के दिए निर्देश,
मोहित गुलाटी

कैथल, 26 अप्रैल । एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश द्वारा ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मचारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ जागरूकता अभियान चलाने की रूपरेखा भी तय की गई। ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि आमजन के साथ यातायात पुलिस कर्मचारियों को नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आमजन को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी देकर निरंतर रूप से जागरूक भी करें। डीएसपी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव इनका पालन करें। इसके साथ साथ आमजन जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिला पुलिस का सहयोग करें। मीटिंग दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी एसआई राजकुमार कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहें।