रिपोर्ट सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
कंपोजिट स्कूल दौलतियापुर में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया।

फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के कंपोजिट विद्यालय दौलतियापुर में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ कार्यक्रम का अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर के शुरुआत की गई।मुख्य अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य संजय कुशवाहा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल न रहे।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवमई प्रवीण शुक्ला ने कहा कि स्कूल चलो अभियान में नामांकन पर हम सब को विशेष कार्य करना है।ब्लॉक अध्यक्ष बलराम सिंह ने शिक्षकों का आवाहन किया कि ब्लॉक के सभी स्कूल दौलतिया पुर विद्यालय की तरह कार्य कर के दिखाए।उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि दौलतियापुर स्कूल जनपद में अपना अलग स्थान रखता है एस आर जी राधेश्याम दीक्षित ने निपुण विद्यालयों को अपना स्तर बनाए रखने का आवाहन किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक में कार्यरत ए आर पी सुधीर शुक्ला,महेंद्र सिंह एवं राम नरेश जी को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय डायट प्राचार्य संजय कुशवाहा द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनको विद्यालय में जाने की शुभकामनाएं प्रदान की गई। खंड शिक्षा अधिकारी खजुहा पवन कुमार द्विवेदी द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उनके द्वारा कंपोजिट विद्यालय दौलतियापुर की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और सभी को इसी तरह विद्यालय बनाने की प्रेरणा लेने हेतु कहा गया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चो एवं परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चो को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गयाश्री अनुपम सिंह कंपोजिंट विद्यालय दौलतियापुर उनके द्वारा सभी आए हुए शिक्षक अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं के लिए उत्तम भोजन, पुरस्कार की व्यवस्था बहुत ही सुचारू रूप से की गई।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य का श्री संजय उत्तम मुनेश्वर चंद्र ,श्याम सुंदर अवस्थी आदि उपस्थित रहे तथा शिक्षकों में रमाकांत द्विवेदी कल्पना अवस्थी सुषमा सिंह चौहान रामकृष्ण शुक्ला जितेंद्र पांडे पंकज मिश्रा योगेश पटेल दीपक पटेल एवं संजीव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।