संवाददाता -उत्तम बनीक पखांजूर
जिला -कांकेर छत्तीसगढ़
बांदे वन पारिक्षेत्र पश्चिम अंतर्गत कोरेनार सर्किल के जंगल मे कक्ष क्रमांक आर एफ 1165 मे लगे सागौन प्लांटेशन समेत अन्य पेड़
की अवैध कटाई एवं जौंडियर ट्रेक्टर से जड़ सहित पेंड़ को उखाड़ कर कोरेनार के ग्रामीण ने जमीन पर अवेध कब्जा करने के लिए जमीन को साफ किया है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तीन चार दिनों से मौन बैठे हुए थे,जानकारी होने के बाद भी रेंजर,डिप्टी मौके पर नही जा रहे थे,लोगों ने उन पर साठ गांठ कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। बात जब शोसल मीडिया पर वायरल हुई तब विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँच कर विवेक विस्वास का जौंडियार ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यवाही की. ग्रामीणों ने बताया कोरेनार के जंगल है जहाँ
सागौन प्लांटेशन मे की पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई चल रही थी। ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी को जानकारी होने के बावजूद भी देख कर भी मौन बैठे है। लोगों ने कहा की विभागीय अधिकारियों की आने की सूचना पहले से भू माफिया को मिल चुकि थी करीब दर्जनों सगोन के बड़े बड़े पेड़ों को स्थल से जड़ सहित गायब कर दिया गया ताकि मौके पर पहुँचे वन अमला की कार्यवाही से बचा जा सके और वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया जा सके।
सागौन का प्लांटेशन किया गया था। जिसे काटकर जमीन कब्जा की जा रही थी। सागौन के पेड़ काफी बड़े हो गये थे। कई दिनों से धीरे धीरे से कटाई कर खेत बना रहे थे। वन विभाग बांदे पश्चिम पारिक्षेत्र के रेंजर फोन नही उठाते हैं,जिसके चलते सागौन प्लांटेशन की धड़ल्ले से कटाई कर खेत बनाने का काम चल रहा है।
सलाम ने बताया की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के मार्गदर्शन पर टीम बना कर मौके पर पहुँचे स्थल पर एक नया जौंडियार् ट्रेक्टर कोरेनार निवासी विवेक विस्वास का सागौन पेड़ों की साफ सफाई करता पाया गया, गाड़ी को जप्त कर डिप्पो लाया गया है, दो चार दिन बाद आपको पूरी जानकारी दे दूंगी!