*सीएचसी चिनहट पर सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन को जनता को किया समर्पित*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल से कोई भी मरीज इलाज के अभाव में वापिस न लौटे। सरकार सभी को इलाज और स्वास्थ्य इकाइयों पर समुचित संसाधन मुहैया कराने के लिए लिए वचनबद्ध है ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी.सिंह ने कहा कि जिन भी चीजों की मांग हमने सांसद के सामने रखी थी उसकी आपूर्ति उन्होंने करवा दी है। इससे पहले मीटिंग हॉल, डेंटल चेयर व वॉयल ट्राली सांसद ने जनता को समर्पित किया था।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.एस. सिद्दीकी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार पांडे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीतेश सिंह, सीएचसी के कर्मचारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।