एमपीएस के क्षात्र क्षात्राओं ने जिला एवं यूपी में विद्यालय का नाम रोशन किया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां हरदोई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही जिले में विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई वहीं हाईस्कूल परीक्षा में मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज की 2 छात्राओं ने यूपी की टाप टेन सूची में चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है वहीं गुरु जनों और माता पिता के सपनों को रोशन किया है। वही स्कूल प्रबंधक हरिपाल सिंह ने मुंह मीठा करा कर बधाई दी।
हाई स्कूल इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था । वही मल्लावां पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति पटेल ने 97.33 / अंक प्राप्त कर यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है। पिता अनूप कृषि करते हैं, उनकी मां अर्चना का स्वर्गवास 12 वर्ष पहले हो चुका था। उसकी बड़ी मां रेखा देवी की देखरेख में ही लगी रहती थी। वह 4 से 5 घंटे की पढ़ाई करती थी, जो आने वाले समय में आईआईटी की तैयारी करने को तैयार हैं।
वही श्रेया राज ने 97.16 अंक प्राप्त कर यूपी में पांचवा स्थान हासिल किया। श्रेया राज के पिता शशि कुमार बीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता है। मां संध्या वर्मा ग्रहणी है।
दो बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर की है। जो आईएएस और आईआईटी की तैयारी मन बनाया है । वही 2024 में मल्लावां पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल यूपी में काफी अच्छा रहा था परंतु 2025 में छात्र-छात्राओं ने मेहनत करके साबित कर दिया कि वास्तव में गुरु की शिक्षा सही मिल जाए तो तो परीक्षार्थी आसमान को भी छू सकते हैं।