ब्रेकिंग कासगंज
आपको बता दें कि पीड़ित दिनेश चौहान ने बताया कि जनपद कासगंज के गांव रायपुर पटना की रहने वाली एक युवती अन्नू व उसके परिवार जनों द्वारा शादी करने के नाम पर ठगी को लेकर मामला कासगंज कोतवाली में आया
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार महिला ब उसके परिजनों सहित तथा कथित वकील द्वारा फर्जी सादी को लेकर पीड़ित के पिता दिनेश चौहान ने बताया कि यह महिला ब इसके परिजन जगह जगह सादी के नाम पर रिश्ता करते है जो रिश्ता पक्का करने के बाद वसूलते है उनसे मोटी रकम पीड़ित का आरोप है कि मेरे पुत्र सहित 4 अन्य लोगों के साथ भी ये कर चुके है सादी के नाम पर ठगी पीड़ित ने बताया पूर्व मैं महिला के हाथ में नाजायज असला लहराते हुए रेलवे स्टेशन का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल बही पीड़ित ने DIG ब माननीय मुख्यमंत्री ब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ तहरीर देकर लगा चुके है न्याय की गुहाररिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज