Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अजीतमल औरैया: आचार्य अंकुश तिवारी जी महाराज ने कंस वध और रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई

 *आचार्य अंकुश तिवारी जी महाराज ने कंस वध और रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई*


*दीपक अवस्थी पत्रकार 8057802581*


अजीतमल औरैया। ग्राम अमावता में चल रही श्री मद भागवत कथा के छठवें दिन व्यास अंकुश तिवारी जी महाराज ने कंस वध और रुक्मणी विवाह के साथ-साथ महारास की कथा का वर्णन किया कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा में परीक्षित दिनेश सेंगर व उनकी धर्म पत्नी माधुरी सेंगर है। 


कथा प्रारंभ 17 अप्रैल तथा कथा विराम 23 अप्रैल को समय 2 बजे से 6 बजे तक कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए। कथा में अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे और जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर अपने साथियों के साथ भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे। ब्यास जी का फूल माला से स्वागत किया। अजीतमल के ग्राम अमावता में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक अंकुश तिवारी जी महाराज ने उधव चरित्र, महारासलीला व रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया। 

कथावाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया। इसके लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर गोपियों को मिलने के लिए कहा गया। सभी गोपियां सज-धजकर नियत समय पर यमुना तट पर पहुंच गईं। कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनकर सभी गोपियां अपनी सुध-बुध खोकर कृष्ण के पास पहुंच गईं। उन सभी गोपियों के मन में कृष्ण के नजदीक जाने, उनसे प्रेम करने का भाव तो जागा, लेकिन यह पूरी तरह वासना रहित था। इसके बाद भगवान ने रास आरंभ किया। माना जाता है कि वृंदावन स्थित निधिवन ही वह स्थान है, जहां श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था। यहां भगवान ने एक अद्भुत लीला दिखाई थी, जितनी गोपियां उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रकट हो गए। सभी गोपियों को उनका कृष्ण मिल गया और दिव्य नृत्य व प्रेमानंद शुरू हुआ। 

रुक्मिणी विवाह का वर्णन करते हुऐ कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी को द्वारका में लाकर उनका विधिपूर्वक पाणिग्रहण किया। मौके पर आयोजक मंडली की ओर से आकर्षक वेश-भूषा में श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। कथा के साथ-साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया। इस सात दिवसीय भागवत कथा का सफल संचालन के लिए आयोजक दिनेश सिंह सेंगर, जितेंद्र सिंह सेंगर , और मुकेश सिंह सेंगर,सेंगर परिवार व उनके सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश सेंगर दिल्ली वाले,लल्ला सेंगर, राजन सेंगर , रतीभान सिंह, शिवम दीक्षित, प्रशांत दुबे, छोटे अवस्थी, दीपू पांडे,अमन दीक्षित , दीपक सेंगर, आशुतोष पांडे , अनुज पांडे, गोपाल मिश्रा , अनुज, छोटे, राधा मोहन, राजू चौहान ,श्याम जी पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe